• November 20, 2025 7:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दृशा इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ उद्घाटन , जानें खासियत ….

ByReporter Pranay Raj

May 14, 2022

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के देवीसराय मोहल्ला में दृशा इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत की गयी | सेंटर का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया | इस मौके पर उन्होनें कहा कि शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी होने पर जांच के लिए भटकने की जरुरत नहीं होगी | अब एक ही छत के नीचे उन्हें अत्याधुनिक मशीन के द्वारा एक्सरे-अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन एवं ऑटोमेटेड पैथोलॉजी से जांच कर कुशल और अनुभवी चिकित्सक द्वारा तुंरत रिपोर्ट दिया जाएगा | जिससे लोगों के समय की बचत के साथ साथ मानसिक परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा |

इस अवसर पर दृशा अस्पताल के संचालक डॉ.देवराज अर्स ,डा.रूपा कुमारी ने कहा कि बिहार शरीफ के रोगियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है |  इस अवसर पर विधान पार्षद रीना यादव , डॉ.राजीव रंजन डॉ.श्रवण कुमार ,वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद ,जदयू प्रमुख प्रवक्ता धनंजय देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, डॉ राजेश कुमार ,डॉ महताब आलम ,डॉ अजय, संजीव कुमार ,मनोज मुखिया, सकलदीप कुमार ,रंजीत चौधरी ,रितेश कुमार, समेत कई लोग मौजूद थे |