• November 20, 2025 5:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – प्यार का खौफनाक अंजाम, किशोर की निर्मम हत्या; जाने वारदात…

ByReporter Pranay Raj

Mar 25, 2024

राज – 7903735887 

गया के एक युवक को नालंदा के एक लड़की से प्रेम करना महंगा पड़ गया । प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर प्रेमिका के परिजनों ने उसे बुलाकर आंख फोड़ और गला दबाने के बाद बेरहमी से हत्या कर शव कर दिया | हत्या के बाद शव को सिलाव थाना इलाके के विश्वकर्मा टोला में फेंक दिया।

मृतक गया जिला के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के बथानी गांव निवासी प्रेमचंद चौरसिया का 16 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार है ।

मृतक के चाचा ने बताया कि वह राजगीर इलाके में हर दिन कोचिंग पढ़ने आता था । 22 मार्च की सुबह कोचिंग के लिए निकला और फ़िर उसके बाद वापस नहीं लौटा । खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो राजगीर थाना में मामला दर्ज कराया |

खोजबीन के दौरान ही परिजन के मोबाइल पर उसके दोस्त ने फ़ोनकर 10 लाख रुपए फ़िरौती का मांग करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दिया । शिकायत के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताक्ष किया | युवक ने बताया कि गौरव को खुदागंज थाना क्षेत्र बैरी गांव निवासी रूपेश चौरसिया का पुत्र शुभम ने पार्टी करने के बहाने रूम पर बुलाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी ।

 

राजगीर थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि मामले का छानबीन किया जा रहा है | शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है |