न्यूज नालंदा – स्मार्ट सिटी: घरों व संस्थानों घुस रहा नाला का पानी, लोग हो रहे परेशान …
राज – 7903735887
शहर स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम तेजी से चल रही है। इसके ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण हो रहा है। ड्रेनेज सिस्टम बनाने का काम मछली मंडी के पास किया जा रहा है। वहीं, नालों से पानी निकालने को लेकर पंप का सहारा लिया जा रहा है।
सदर अस्पताल के पीछे नाले से पानी की निकासी तेज गति से नहीं हो रही है। इसके कारण बुधवार को निचले मुसादपुर समेत इलाकों के कुछ घरों एवं संस्थानों में नाले का गंदा पानी घुस गया है। लाल क्लासेज के प्रबंधक ने बताया कि नाले का पानी ओवरफ्लो हो गया। जिसके कारण उनके संस्थान में नाले का पानी घुस गया। स्मार्ट सिटी के अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कार्य के दौरान आम नागरिकों को परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। संवेदक को आवश्यक हिदायत दे दी गई है।