November 15, 2024

न्यूज नालंदा – आरएमपी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में लगातार नौवीं बार महासचिव बनें डॉ. बिपीन…

0

राजा – 7903735887 

राजगीर के सरस्वती भवन में रविवार को जनजीवक संघ के राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आदिल अहमद खान व संघ के संरक्षक डॉ. सियाशरण प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।

इसमौके मौके पर जनजीवक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सियाशरण प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर ‌(आरएमपी) गांव में चिकित्सा की रीढ़ कहे जाते हैं। इनके दम पर ही गांव के लोगों का प्राथमिक इलाज होता है। कोरोना काल में भी इन लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभायी थी। आरएमपी कम खर्च में लोगों का इलाज करते हैं। गंभीर बीमारियों की पहचान कर विशेषज्ञ के पास भेजते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यदुनंदन प्रसाद ने कहा कि सरकार एनआईओएस द्वारा आरएमपी का प्रशिक्षण जारी रखे। इससे उनका ज्ञान बढ़ता है। प्रदेश महासचिव डॉ. विपीन कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य के 25 हजार आरएमपी स्वास्थ्य रक्षक को प्रशिक्षण दे चुकी है।
उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सम्मेलन में नालंदा, नवादा, गया, पटना, शेखपुरा सहित अन्य जिलों के 500 मेडिकल प्रैक्टिशनरों ने भाग लिया। मौके पर जनजीवक संघ के प्रदेश महासचिव पद पर नौवीं बार डॉ. विपीन कुमार सिन्हा को सभी पदाधिकारियों व आरएमपी ने सर्वसम्मति से मनोनित किया।

सम्मेलन में पटना के आर्थो सर्जन डॉ. महेश कुमार, बिहारशरीफ के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्देश्वर प्रसाद, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण कुमारी, प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. दीनानाथ वर्मा, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, डॉ. अनिल प्रसाद,  वार्ड पार्षद डॉ. अनिल कुमार, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. धनेश्वर प्रसाद, डॉ. देवेन्द्र कुमार, डॉ. राजेन्द्र कुमार भारती, डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. श्यामकिशोर प्रसाद, डॉ. विजय शंकर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed