न्यूज नालंदा – अगलगी की भेंट चढ़ गई दर्जनों दुकान, एक करोड़ का नुकसान…
राज – 7903735887
लहेरी थाना अंतर्गत बाजार समिति की दुकानों में देर रात आग लग गई। भीषण अगलगी में करीब तीन दर्जन दुकान खाक हो गई। दुकान में सो रहे मजदूरों ने भागकर जान बचाई। सूचना पाकर लहेरी थाना पुलिस व अग्निशमन दस्ते मौके पर पहुंच गई। कर्मियों ने घंटों कड़ी मशक्कत कर 5 वाहनों से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। अनुमान के मुताबिक घटना में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।
फल सब्जी आढ़तदार संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन दर्जन से अधिक दुकानें घटना में खाक हो गई। शॉर्ट सर्किट से घटना का अंदेशा है। अग्निकांड में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद चार वाहनों को मौके पर भेजा गया। इसके अलावा एक वाहन राजगीर से बुलाया गया। आग की लपटें काफी ऊंची थी। आग पर काबू पाने में कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उन्हें 24 दुकानों में अगलगी की सूची मिली है।
पीड़ित दुकानदार
रामाशीष प्रसाद- बोरा दुकान, राजा राम, रविन्द्र ठाकुर, प्रमोद साव, रोहित कुमार-किराना दुकान, विरेंद्र साव, रामसागर-आलू प्याज दुकान, हजारी साव रुस्तम कुमार,मंटू कुमार, ललन कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, सहदेव प्रसाद, उपेंद्र कुमार उर्फ टुनटुन, बनारस पासवान उर्फ गोरे लाल, काशी प्रसाद, अजगर असगर, , सज्जन कुमार, धर्मवीर कुमार, विजय कुमार, अवधेश प्रसाद, रामानंद प्रसाद रोहित कुमार, अनूप कुमार, प्रेमचंद साव, अजय कुमार वर्मा, अशोक साव, धनंजय कुमार, शैलेंद्र प्रसाद मां काली ट्रेडर्स, बब्लू कुमार अन्नपूर्णा ट्रैडर्स नारियल दुकान समेत अन्य।