• November 20, 2025 7:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डेंगू से नहीं जाए जान, कैंडल मार्च निकाल रक्तदान की अपील…

ByReporter Pranay Raj

Oct 16, 2022

राज – 7903735887 

डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने में ब्लड की कमी न हो। इसी मंशा से नालंदा ब्लड ग्रुप द्वारा आगामी 23 अक्टूबर को बिहारशरीफ के रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर की सफलता के लिए रविवार की शाम ग्रुप के सदस्यों द्वारा श्रमकल्याण केंद्र के मैदान से कैंडल मार्च निकालकर लोगों को जागरुक किया गया।

ग्रुप के सदस्य कामरान रजा ने बताया कि इन दिनों जिले में डेंगू अपना पैर पसार रहा है। ऐसे में कई लोगों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की नौबत आ जाती है। ऐसे में ब्लड की कमी के कारण किसी की जान ना जाए। इसी उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में अधिक-से-अधिक लोग शामिल हो। इसीलिए कैंडल मार्च निकालकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर धीरज समयार, मुस्कान, शान अंजार मदीहा, शाकिर रजा, करण राज ,डॉ आशुतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।