• November 20, 2025 6:00 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -कोलकाता की घटना पर उबाल: चिकित्सकों ने निकाला विरोध मार्च, फांसी की मांग…

ByReporter Pranay Raj

Aug 17, 2024

राज – 9334160742 

कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई हैवानियत की घटना से देश भर के डॉक्टरों में उबाल है। आईएमएल के आह्वान पर नालंदा जिला में शनिवार को सरकारी व निजी क्लिनिकों में ओपीडी सेवा बाधित रही। शहर के चिकित्सकों ने क्लिनिक बंद रखा। डाॅक्टरों ने विरोध मार्च निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग की गई।

आईएमए के अधिकारियों ने बताया कि दोषी को फांसी की सजा के साथ पेशेवर डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम बनाने और देश के सभी मेडिकल कॉलेजो और अस्पतालों में बुनियादी सुविाधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को उग्र किया जाएगा।