• November 20, 2025 6:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डॉक्टर की दबंगई, पत्रकार से बदसलूकी कर दी धमकी…

ByReporter Pranay Raj

Dec 23, 2021

राजा – 7903735887 

बिहार थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को एक डॉक्टर ने दबंगई दिखाते हुए पत्रकार से बदसलूकी करते हुए कैमरा छीन लिया। खबर कवरेज करने से गुस्साए चिकित्सक ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद डॉक्टर ने नगर व पत्रकार ने एससीएसटी थाना में केस दर्ज कराया।

कल्याणपुर मोहल्ला निवासी इलेक्ट्रोनिक मीडिया के फोटो जर्नलिस्ट अमृतेश कुमार ने आरोपों में बताया है कि जख्मी को इलाज के लिए लाया गया था। वह पीड़ितों से उनका पक्ष ले रहे थे। पीड़ित परिवार बता रहा था कि डॉक्टर इलाज के बजाय किशोरी को जख्मी होने का नाटक बता रहे हैं। इस कवरेज से बौखलाए डॉक्टर ने गाली-गलौज करते हुए कैमरा छीन लिया और जातिसूचक गालियां परिवार को दी। यही नहीं, अप्राकृतिक यौनाचार व जान मारने की धमकी भी दी।

बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि डॉक्टर ने पत्रकार पर केस दर्ज कराया है। बदसलूकी व सरकारी कार्य मेें बाधा का आरोप है। एससीएसटी थानाध्यक्ष प्रकाश लाल ने बताया कि डॉक्टर पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।