• November 20, 2025 5:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा-डॉक्टर हत्याकांड का खुलासा, चचेरा भाई समेत 4 गिरफ्तार, जानें कारण…

ByReporter Pranay Raj

Mar 7, 2020

क्राइम रिपोर्टर(7079013889) चिकित्सक हत्याकांड में संलिप्त हत्यारों की गुत्थी नालन्दा पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त चिकित्सक के चचेरे भाई समेत चार बदमाशों को हरवे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है । नालंदा के एसपी निलेश कुमार ने इस हत्याकांड का पटाक्षेप करते हुए बताया कि आपसी रंजिश में चचेरे भाई करण सक्सेना ने सुपारी किलर की मदद से घटना को अंजाम दिया था । करण सक्सेना और चिकित्सक डॉ प्रियरंजन प्रियदर्शी के बीच अक्सर रोजगार करने की बात को लेकर कहा सुनी होती थी। भाई की डांट इतना नगवार लगा कि उसने दोस्तों के साथ चचेरे भाई की हत्या की प्लानिंग कर दी। हालांकि इस हत्याकांड में शामिल चार अन्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से दूर है गिरफ्तार बदमाशों में सभी नालंदा जिले के रहने वाले हैं ।