न्यूज नालंदा – डॉक्टर डे: शहीद साथी के परिवार की मदद के लिए आईएमए ने बढ़ाया मदद का हाथ…
राज – 7903735887
शहर के आईएमए हॉल में गुरुवार को डॉक्टर डे मनाया गया। कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आईएमए के अध्यक्ष जवाहर लाल ने कहा कि चिकित्सकों पर हो रहे हमले दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस पर केंद्र एवं राज्य सरकार को कड़े नियम बनाने की जरूरत है। डॉक्टर भय के माहौल में हैं।
सचिव डॉ अजय कुमार ने कहा के कोरोना काल में लोगों की सेवा करते करते अब तक बिहार के 120 चिकित्सक साथी शहीद हो गए। डॉक्टर डे पर शहीदों को याद किया गया। शहीद के परिवारों की सहायता के लिए नालंदा इकाई ने राष्ट्रीय आईएमए को 8.20 लाख का सहयोग किया। इस मौके पर स्टेट आईएमए ने डॉ. श्याम नारायण प्रसाद, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. राम कुमार दिवाकर को कोरोना काल में विशेष सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र दिया। कार्यक्रम ज्वाइंट सेक्रेटरी सह बिहार के असिस्टेंट सेक्रेटरी डॉ. दिनेश कुमार की मौजूदगी में आयोजित हुई।
इस मौके पर डॉ. इंद्रजीत, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. रश्मि, डॉ. अमरजीत, डॉ. विवेकानंद, डॉ. अभिषेक समेत अन्य आईएमए सदस्य मौजूद थे