राज – 9334160742
हिलसा थाना क्षेत्र के बिहारी रोड में शुक्रवार को क्लिनिक में घुसकर बदमाशों ने आरएमपी की पिटाई करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। पिटाई से 60 वर्षीय प्रैक्टिशनर अर्जुन प्रसाद जख्मी हो गए। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराय गया।
जख्मी ने बताया कि गुरुवार की देर रात एक ग्रामीण आए थे। सिर फटने का वह इलाज कराना चाहते थे। रात में उन्हें कम दिखाई देता है। इस लिए टांका लगाने में दिक्कत होती है। इस कारण वह दरवाजा नहीं खोलें। उसी रंजिश में बदमाश अपने सहयोगियों के साथ क्लिनिक में घुसकर मारपीट करते हुए गोलीबारी किया। बदमाश की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।

