न्यूज नालंदा – क्लिनिक में हंगामा ,डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप …..
राज – 7903735887
बिहार थाना इलाके के कागजी मोहल्ला में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजन ने किलनिक में जमकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। हंगामा और सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया । मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के लोहरी गांव निवासी जगदीश पासवान का 35 वर्षीय पुत्र हीरा पासवान है । मृतक के भाई वीरू कुमार ने बताया कि आज सुबह तेज बुखार आने पर उन्हें इलाज के लिए इस क्लीनिक में भर्ती कराया गया था । करीब आधे घंटे के बाद ही इमरजेंसी कक्ष में ही डॉक्टर की लापरवाही से भाई की मौत हो गई । मृतक के भाई के माने तो 2019 में उसका एक किडनी बदल गया था । तब से किसी तरह का कोई परेशानी नहीं था | आज अचानक तेज बुखार आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद भर्ती कराया गया।
क्लिनिक के संचालक डॉक्टर वीरमणि कुमार ने बताया कि मरीज किडनी , तेज बुखार और डायबिटीज से परेशानी की शिकायत लेकर आया था। प्राथमिक उपचार से पूर्व ही उन्हें हायर सेंटर में ले जाए जाने को कहा गया था । बावजूद परिजन प्राथमिक उपचार करने के लिए आग्रह करने लगे । इलाज के दौरान ही मरीज की मौत हो गई जिसके बाद परिजन जानबूझकर हंगामा कर रहे हैं ।
हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया । उन्होंने बताया कि मरीज के परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं । आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।