न्यूज नालंदा-इंटर परीक्षा के चौथे दिन डीएम ने की कार्रवाई,दो केन्द्रों पर 6 परीक्षार्थी को किया एक्सपेल्ड…
एजुकेशन रिपोर्टर ( 7979033561 )
इंटर की परीक्षा चौथे दिन भी शांतिपूर्वक संपन्न हुयी। चौथे दिन नकल के आरोप में कुल 6 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया, जिसमें सभी परीक्षार्थी पहली पाली में ही नकल करते पकड़े गये।डीएम और एसपी ने शहर के सोगरा कॉलेज और पी एम एस कॉलेज का निरीक्षण किया। डीएम ने परीक्षा में कदाचार करते दोनों केन्द्रों से 3-3 परीक्षार्थी को निष्कासित किया। इस दौरान डीएम ने ड्यूटी पर तैनात स्टैटिक दंडाधिकारी और केन्द्रधीक्षक की भी क्लास लगाई। उन्होने दोनों पदाधिकारियों को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन कराने का भी निर्देश दिया। उन्होने केंद्राधीक्षक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा के क्रम में आपस में बातचीत और ताक-झांक न करें। इसे वीक्षकों को भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
गैरहाजिर रहे 518 परीक्षार्थी
परीक्षा में परीक्षार्थियों को नकल की छुट नहीं मिलने से 518 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे ही नहीं। दोनों पालियों को मिला कर 28199 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें से 27683 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुये। 518 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।