• Sat. May 24th, 2025

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डीएम-एसपी के फ्लैग मार्च संदेश, बदमाश जेल में मनायेंगे त्योहार

ByReporter Pranay Raj

Mar 29, 2025

राज – 9334160742

डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भारत सोनी ने शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च किया। मार्च में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

फ्लैग मार्च की शुरुआत श्रम कल्याण मैदान से हुई, जो अस्पताल मोड़, भरावपर, पोस्ट ऑफिस मोड़, पुलपुर, सालूगंज मोड़, कंटाही मोहल्ला, बाबा मणिराम अखाड़ा, कटरापर, बड़ी दरगाह रोड, सोगरा कॉलेज और गगनदीवान होते हुए लहेरी थाना पहुंचकर संपन्न हुआ। पूरे मार्च के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आमजन को निर्भीक होकर पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया।
डीएम और एसपी ने स्पष्ट संदेश दिया कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तरह तैयार है। उपद्रवी तत्व के लोग जेल में त्योहार मनायेंगे।

फ्लैग मार्च में डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, एडीएम मंजीत कुमार, सदर एसडीओ वैभव नितिन काजले समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल थे।

About The Author