राज – 9334160742
बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह स्थित महान सूफी संत हजरत शेख शर्फुद्दीन अहमद यहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह मखदूम-ए-जहां के पवित्र आस्ताने पर लगने वाला पांच दिवसीय सालाना उर्स शुक्रवार से श्रद्धा और परंपरा के साथ शुरू हो गया। रिवायत के अनुसार, उर्स की शुरुआत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से चादरपोशी के साथ हुई।
अनुमंडल कार्यालय और बिहार थाना परिसर से सादगीपूर्ण ढंग से चादर जुलूस निकाला गया। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी, एसडीएम काजले वैभव नितिन, डीएसपी नुरुल हक सहित कई अधिकारियों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर जिले के लिए अमन की दुआ मांगी।
उर्स के दौरान हर साल देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी हजारों की संख्या में जायरीन बड़ी दरगाह पहुंचते हैं। इस बार भी जायरीन की भारी भीड़ उमड़ रही है। उनकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मेला क्षेत्र और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जगह-जगह बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
मेले में बच्चों और युवाओं के लिए विशेष रूप से कई प्रकार के मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं। सुनामी झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, टोरा-टोरा जैसे झूलों के अलावा पारंपरिक खेल-तमाशे, जादूगर का शो और खिलौनों की दुकानें भी लगाए गए हैं। खानपान की दुकानों पर हलवा-पराठा, चाट-पकौड़ी और विभिन्न व्यंजनों का जायका लोग ले रहे हैं।

