• November 20, 2025 5:39 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डीएम शशांक शुभंकर को मिला पीएम उत्कृष्ठता पुरस्कार…

ByReporter Pranay Raj

Jan 15, 2025

राज – 9334160742 

नालंदा डीएम शशांक शुभंकर को “जिलों के समग्र विकास” श्रेणी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रधानमंत्री प्रशासनिक उत्कृष्टता पुरस्कार, 2023 से सम्मानित किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा पत्र जारी कर उनके कार्यों की प्रशंसा की गई।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि डीएम द्वारा जिले में योजनाओं और पहलों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन “जिलों के समग्र विकास” श्रेणी में शीर्ष प्रदर्शन को हासिल करने में सहायक रहा। भारत सरकार ने उनके समर्पण और लगनपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।
यह प्रशंसा पत्र डीएम की एपीएआर फाइल और ईआर शीट में शामिल करने के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और मुख्य सचिव को भी भेजा गया है। नालंदा डीएम को मिले इस प्रतिष्ठित पुरस्कार ने जिले के प्रशासनिक कार्यों को नई पहचान दी है और अन्य जिलों के अधिकारियों को प्रेरणा प्रदान की है।