November 15, 2024

न्यूज नालंदा – रोटरी तथागत कोरोना वैक्सीन सेंटर का डीएम ने किया उद्घाटन ….

0

सूरज – 7903735887 

रोटरी क्लब तथागत की ओर से बिहारशरीफ के खंदकपर स्थित संत जोसेफ एकेडमी में पांच दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोग आगे बढ़ चढ़कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में रोटरी क्लब तथागत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वैक्सीनेशन क्यों जरूरी है संदेश को अधिक-अधिक लोगों तक पहुँचा ने का काम निरंतर कर रही है।एक खास मुहिम चलाकर इस तरह के कैंप का आयोजन कर 100% वैक्सीनेशन के लिए कार्य कर रही है।
प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ रोटेरियन डॉक्टर अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि रोटरी क्लब तथागत द्वारा स्पेशल वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया रहा है। जिसमें रोटरी क्लब तथागत के साथ-साथ मॉर्निंग वॉक टीम का भी अहम योगदान हैं। मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्य गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ रत्नेश अमन ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब तथागत नियमित रूप से लोगों के बीच है। रोटरी क्लब तथागत गांव- गांव जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहा है। खासकर महिलाओं को कोरोना टीकाकरण के प्रति ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है। क्योंकि महिलाएं तरह-तरह की भ्रांतियां टीकाकरण के प्रति पाल रखे हैं।
रोटेरियन जोसेफ टीटी ने कहा कि विद्यालय में विशेष कोरोना टीकाकरण कैम्प के आयोजन का मुख्य मकसद है कि बच्चों के अभिभावक जागरूक हो सके और वैक्सीन अवश्य ले।इस खास मौके पर शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अश्विनी कुमार वर्मा ने कोविशेल्ड का दूसरा डोज़ लेकर टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने का काम किया।रोटेरियन परमेश्वर महतो ने बताया कि यह शिविर आज शुरू हुआ जो शुक्रवार तक चलेगा।इस शिविर में 18वर्ष और उससे ऊपर के लोग 10 बजे से 2बजे दिन के बीच आकर टीका ले सकते हैं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब तथागत के सचिव दीपक कुमार,इलेक्ट प्रेसिडेंट अशोक कुमार, डॉ मेजर अजीत कुमार, अनिल कुमार,डॉ इंद्रजीत कुमार, मनोज रस्तोगी,महेश लोहानी, अनिल सैनी,अमित कुमार,संजीव कुमार अमित भारती,आशीष रस्तोगी सहित कई रोटेरियन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed