न्यूज नालंदा – निषेधाज्ञा में डीएम ने दी छूट, जानें कब से खुलेंगे कोचिंग-ट्यूशन…
राज – 7903735887
उपद्रव के बाद माहौल तेजी से सामान्य होता जा रहा है। जिसे देखते हुए डीएम निषेधाज्ञा में छूट दे रहे हैं। पूर्व में स्कूल-कॉलेजों को खोल दिया गया था। जबकि, कोचिंग-ट्यूशन सेंटर बंद था। शुक्रवार को जिलाधिारी शशांक शुभंकर ने प्रभावी धारा 144 में और छूट दी। अब कोचिंग और ट्यूशन सेंटर 16 अप्रैल रविवार से शाम चार बजे तक खुलेंगे।
इधर, उपद्रव के आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। एहतियातन सुरक्षाकर्मी शहरी इलाके में तैनात हैं।