November 15, 2024

न्यूज़ नालन्दा-डीएम ने कोषागार कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,पदाधिकारी समेत कई पर गिरी गाज

0

विधि संवाददाता (7079013889) जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार के दिन बिहारशरीफ कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कोषागार पदाधिकारी 1 घंटे के विलंब से कार्यालय पहुंचे। जिला पदाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा तथा एक दिन के वेतन कटौती का आदेश दिया। कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार अपनी उपस्थिति पंजी में दर्ज कर कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। जो बाद में कार्यालय में निरीक्षण के क्रम में ही पहुंचे। जिला पदाधिकारी ने उनका भी एक दिन का वेतन कटौती का आदेश दिया।

उपस्थिति पंजी व गार्ड फ़ाइल का बारीकी से किया निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कार्यालय की उपस्थिति पंजी एवं गार्ड फाइल समेत अन्य दस्तावेजों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। गार्ड फाइल में मई 2019 के बाद का कोई भी महत्वपूर्ण पत्र/सर्कुलर संधारित नहीं था। इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने गार्ड फाइल को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के माध्यम से कोषागार में भंडारित स्टांप पेपर का भौतिक सत्यापन भी कराया जो कि सही पाया गया। उन्होंने कुछ कर्मियों के सर्विस बुक का भी अवलोकन किया तथा एसीपी आदि के बारे में पूछताछ की।

पहचान पत्र के साथ कार्यलय में आने का मिला आदेश

जिला पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को पहचान पत्र के साथ ही कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा। उन्होंने सभी कर्मियों को उनके कार्य टेबल/काउंटर पर उनका नाम एवं कार्य दायित्व का प्रदर्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी कर्मियों को कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया।

कौन कौन रहे मौजूद

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अपर अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, सहायक कोषागार पदाधिकारी अनिकेत कुमार सहित कोषागार के कर्मीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed