November 15, 2024

न्यूज नालंदा – दिव्यांगों ने अस्पताल चौक पर दिया धरना, जानें मांग 

0

रोहित – 7903735887 

दिव्यांगों ने 15 सूत्री मांगों को ले बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिय। इसमें लोगों ने प्रदेश में स्वतंत्र व सशक्त दिव्यांग आयोग गठन करने की मांग की। दिव्यांग विधवा कल्याण संघ सह दिव्यांग संगठन के जिलाध्यक्ष सोनू सागर ने धरना के दौरान बताया कि नालंदा, पटना व मोतिहारी के संघ ने बैठक कर नयी कमेटी का गठन किया।

 

इसका नाम बिहार स्टेट कोऑडिनेशन कमेटी राइटस फॉर पीडब्ल्यूडी रखा गया है। धरना के दौरान तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांगता दिवस पर डीएम के माध्यम से सीएम तक इन मांग पत्रों को पहुंचाने की पहल की रणनीति तय की गयी।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा प्रति माह 400 रुपए पेंशन मिल रही है। इस महंगाई में इतने पैसे से क्या होगा। सभी जिलों में एक एक दिव्यांग छात्रावास कराने की मांग की है। धरना में राहुल प्रसाद, दिनेश कुमार, पिंटु, मनोज सिंह व अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed