February 25, 2025

न्यूज नालंदा – गोली मार दो महिलाओं की हत्या से थर्राया जिला, जाने वारदात

0
PARBALPUR HATYA

राज – 9334160742 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में मंगलवार की रात गोली मारकर दो महिलाओं की हत्या कर दी गई। वारदात से जिला थर्रा गया। नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव में दरवाजा खुलवाकर घर में घुसे बदमाशों ने दो गोलियां मारकर महिला की हत्या की। गोली की आवाज सुन घर में सोए दो बेटों की नींद खुली। बच्चों ने घर से भागते दो बदमाशों को देखा। इसके बाद कांड का खुलासा हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। कमरे से दो पिलेट व मृतका का मोबाइल बरामद हुआ।

हत्याकांड के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। चर्चा है कि प्रेमी ने सहयोगी के साथ मिलकर कांड को अंजाम दिया। मृतका भूषण यादव की 35 वर्षीया पत्नी अनिता देवी थीं। पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हत्यारा पुलिस रडार में आ चुका है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। परिजनों ने केस का आवेदन नहीं दिया। घटना संगीन होने के कारण चौकीदार के बयान पर अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसी तरह परवलपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव में पति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। मृतका राजकिशोर प्रसाद की 28 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने जमीन खरीदने के लिए ससुर से 5 लाख उधार लिया था। छोटी बेटी की शादी के लिए बुजुर्ग बकाया रुपए की मांग कर रहे थे। जिससे आक्रोशित हो बदमाश ने हत्याकांड को अंजाम दिया।
प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि ससुर द्वारा बकाया रुपया मांगने पर बदमाश ने हत्याकांड को अंजाम दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed