न्यूज नालंदा – आचार्य चंदना जी महाराज के जन्मोत्सव पर जिलेवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात ….
राज – 7903735887
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित वीरायतन की संस्थापिका आचार्य चंदना जी महाराज के 88वां जन्मोत्सव व वीरायतन के 50वीं वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। डायग्नोस्टिक्स सेंटर व गौतम गुरु स्कूल की शुरुआत की जाएगी। स्कूल में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलेगी। शनिवार को आचार्य ने प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 25 व 26 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश से जुड़े लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 25 जनवरी को डायग्नोस्टिक्स सेंटर का उद्घाटन होगा। इसमें एक ही छत के नीचे मरीजों को सीटी स्कैन, अल्ट्रा सोनोग्राफी, डिजीटल एक्स-रे, ओपीजी, इको, टीएमटी आदि की सुविधा मिलेगी।
स्कूल में बच्चों को पोशाक, किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल, बैग, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स आदि निशुल्क दिया जाएगा। इसी दिन मेगा आई कैम्प लगेगा। वीरायतन जन सेवा के कार्यों में 50 सालों से लगी है। इस अवसर पर साध्वी यशा, साधना, चेतना, विभा, शिलापी, डॉ. संप्रज्ञा, संघमित्रा, रोहिणी, सुमेधा, प्रबंधक अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे।