न्यूज नालंदा – चरमरायी स्वास्थ्य को लेकर जिलाध्यक्ष ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा ….
आशीष – 7903735887
कोरोना के मामलों व मरीजों की परेशानी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार को घेरा है। जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से चरमरा गयी है। मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती है। जिले की एकमात्र आरटीपीसीआर टेस्ट मशीन हफ्तों से खराब है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस वजह से ना तो ठीक से सैंपल लिया जा रहा है ना ही उनकी जांच हो पा रही है।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन तो है पर वेंटिलेटर की सुविधा नहीं रहने से मरीज रास्ते में ही दम तोड़ रहे हैं। दो दिन पहले ही बीड़ी श्रमिक अस्पताल में एंबुलेंस पर मृतक के परिजन ने अपना गुस्सा उतारा था। लोग ई-पास बनवाने के लिए भटक रहे हैं। लॉकडाउन जरुरी है, पर इससे पैदा होने वाली समस्याओं को पहले ही दूर करना चाहिए था। उन्होंने आम लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए आवश्यक कामों के लिए ही घर से निकलने की अपील की। उन्होंने डीएम से अस्पताल में सभी सुविधाएं जल्द बहाल करने व नयी जांच मशीन मंगाने की मांग की।