• November 20, 2025 5:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा- नोवेल कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी ने की बैठक

ByReporter Pranay Raj

Mar 20, 2020

सिटी रिपोर्टर(7079013889)

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शुक्रवार के दिन नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान एवं एहतियात के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

एडवाइजरी का कारगर ढंग से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश

इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को राज्य सरकार के स्तर से निर्गत सभी निर्देशों एवं एडवाइजरी का कारगर ढंग से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर निर्गत किए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया। सभी पदाधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से लगातार इस वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करते रहने का निर्देश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षकों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक कराने का निर्देश दिया गया।

साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर

सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में भी साफ सफाई एवं हाईजीन को लेकर सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी को लगातार बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा आदि को सैनिटाइज करने के लिए नगर निगम एवं संबंधित एसोसिएशन के सहयोग से छिड़काव कराते रहने का निर्देश दिया गया। बस /ऑटो पड़ाव में अच्छे से साफ सफाई की व्यवस्था लगातार सुनिश्चित कराने का निर्देश नगर निगम को दिया गया। सभी पदाधिकारियों को लगातार सजग एवं सतर्क रहते हुए स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया ।

कौन कौन रहे मौजूद

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।।