न्यूज नालंदा – जिला पार्षदों ने खोला मोर्चा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव …
राज – 7903735887
त्रिस्तरीय पंचायत राज के गठन के दो साल क्या गुजरे, जिले की स्थानीय राजनीति में एकबारगी सरगर्मी बढ़ गयी है। ठंड के मौसम में भी जिले की राजनीति गर्म हो गयी है। शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी व उपाध्यक्ष अनुराधा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से संबंधित आवेदन डीएम शशांक शुभंकर को सौंप दिया गया है। उसके माध्यम से जिला परिषद के कुल 34 में से 10 सदस्यों ने दोनों के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान के लिए विशेष बैठक बुलाये जाने की मांग की है।
विरोधी गुट के सदस्यों ने जिला परिषद की अध्यक्ष पिंकी कुमारी के कार्यालय के कर्मी को आवेदन देकर इसकी सूचना दी है। उपाध्यक्ष अनुराधा देवी के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का भी आवेदन दिया है। साथ ही, डीएम शशांक शुभंकर को भी सदस्यों ने संयुक्त रूप से आवेदन सौंपा है। जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष व सदस्य तनुजा कुमारी ने बताया कि अध्यक्ष की कार्य प्रणाली से सदस्यों ने बेहद नाराजगी है। यही कारण है कि दो साल के बाद नियमानुकूल अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।