न्यूज नालंदा – सराहनीय: ट्रांसजेंडरों के बीच भोजन-कपड़ा का वितरण…
सौरभ – 7903735887
समाज का हर व्यक्ति हमारे लिए एक समान है। हमें जाति, लिंग या धर्म के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। सबों को एक दूसरे के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। तभी हमारा समाज निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। शहर के खंदकपर बुधवार को जिला के छह ट्रांसजेंडरों को भोजन व गर्म कपड़े दिए गए।
इनरव्हील क्लब की प्रोजेक्ट अध्यक्ष कुमारी रश्मि ने कहा कि अन्नपुर्णा योजना से लोगों को इस तरह से मदद दी जाती है। क्लब आगे भी लोगों की मदद करता रहेगा। इस मौके पर सचिव रश्मि रानी, एडिटर कुमारी किरण, नीतू कुमारी, पूनम कुमारी, अमिता रानी, संजना जोसेफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।