• November 20, 2025 5:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अमेरा मुखिया घर-घर जा लोगों को बांट रहे मास्क और साबुन….

ByReporter Pranay Raj

Apr 14, 2020
रौशन की रिपोर्ट – 7079013889

पूरे देश में कोरोना का संक्रमण काल चल रहा है। इससे बिहार भी गुजर रहा है। लोगों को स्वस्थ्य रहने के उद्देश्य से थरथरी प्रखंड के अमेरा पंचायत के मुखिया इन्द्रदेव दास उर्फ गोरेलाल पासवान के नेतृत्व में नौवें दिन पंचायत के हर घर के लोगों के बीच जाकर मास्क और साबुन का वितरण कर रहे है । मुखिया के पुत्र अजीत पासवान भी उत्साहित होकर लोगों के बीच जाकर अपने पिता के कार्य में हाथ बटा रहे हैं | उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कुछ ही दिनों से इस पंचायत के महानंदचक,दीरीपर,रूपसपुर,भतहर,ढोटुचक,नटाईचक,अमेरा,अतवल विगहा गांव समेत कई गावों में जाकर को मास्क व साबुन लोगो दिया जा रहा है ।बचे हुए गांवों में भी इसका वितरण करने के लिये कार्य चल रहा है । उन्होंने ने लोगो से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग बना कर रहे |