न्यूज नालंदा – वादाखिलाफी के कारण नाराजगी , जानें मामला…
राज – 7903735887
बड़ी दरगाह में सोमवार को अंजुमन मुफीदुल इस्लाम के प्रतिनिधियों व सदस्यों ने बैठक बुलायी गयी । सदस्यों ने कहा कि जिला प्रशासन ने हमलोगों से वादाखिलाफी की है। घटना के चार माह बाद भी न तो किसी को मुआवजा मिला है, न ही किसी अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। इस कारण मुहर्रम के मौके पर हमलोगों ने ताजिया जुलूस नहीं निकालते हुए भी अमन चैन का पैगाम सरकार को दिया। सरकार ने उपद्रव के दौरान कारोबारियों के हुए नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया था। लेकिन, मुआवजे की घोषणा फाइलों में अटक कर रह गयी है।
अंजुमन मुफीदुल इस्लाम नालंदा के उपाध्यक्ष मीर अरशद हुसैन ने कहा कि सरकार से बार-बार कहने के बावजूद भी आज आरोपित खुले में है। मुहर्रम में पुलिस प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहने की बात कहते थे। मगर, उसी रात शहरी इलाका में पुलिस चौकसी को धत्ता बताते हुए एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। शहर के आम अवाम के लोग डरे सहमे हैं। मौके पर अंजुमन के सदर अमीन खान, समाजसेवी दानिश मल्लिक, मो. बम्मी, मो. पप्पु, दीपू खान, इं. अली अहमद, तनवीर आलम, जमील शाह, जहांगीर आलम व अन्य मौजूद थे।