November 15, 2024

न्यूज नालंदा –  श्रम कल्याण मैदान में डिजनीलैंड मेला शुरू , रोलिंग टावर झूला है मुख्य आकर्षण 

0

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में रविवार से कश्मीरी वूलन बाजार सह डिज्नीलैंड मेला शुरू हो गया | मेला का उद्घाटन सासंद कौशलेन्द्र कुमार द्वारा किया गया | मौके पर उन्होनें कहा कि मनोरंजन से मानसिक तनाव कम होता है | काम काज और भाग दौड़ की जिंदगी में लोग मनोरंजन के लिए कुछ पल परिवार के साथ बीताना चाहते हैं | इस मेला में शहरवासी अपने परिवार के साथ मनोरंजन के साथ साथ खरीदारी और स्वादिष्ट व्यजनों का स्वाद भी चख सकते हैं | मेला से कई लोगों को रोजगार भी मिलता है | वे अपने उत्पाद को आसानी से बेच सकते हैं |

मौके पर मेला संचालन के सहयोगी आशीष कुमार ने बताया कि यह मेला कश्मीरी वूलन बाजार सह डिज्नीलैंड मेला शुरू किया गया है | मेला में कश्मीरी पशमीना शॉल, जैकेट , लोही स्वेटर, बडी,कंबल ,चादर ,असम का बंबू का सामान ,ज्वेलरी, खिलौना, चूड़ी लाठी, राजस्थानी अचार ,सहारनपुर का सोफा, कालीन ,साड़ी ,सूट ,एवं अनेक प्रकार के खाने पीने का सामान ,चाट  गुपचुप, आइसक्रीम ,स्वीट कॉर्न ,भेलपुरी ,बटाटा पुरी ,चौमिन, एग रोल ,मोमोज मिलेंगे | साथ ही साथ बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन के लिए  टावर झूला ,ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन ,टोरा टोरा ,मिक्की  माउस ,वाटर पार्क, रशियन झूला एवं बिहार में पहली बार रोलिंग टावर झूले लगाए गए हैं |मौके पर  वैष्णवी बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक देवराज कुमार, नवनीत कुमार ,अशोक कुमार , कौशल कुमार ,जीतू कुमार , सोनू कुमार व अन्य मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed