राज – 9334160742
शहरवासियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी है। नाला रोड स्थित मैदान में डिज्नीलैंड मेला का भव्य आयोजन 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। यह मेला इस बार दुर्गापूजा तक लगातार इसी स्थान पर चलेगा। मेले में मनोरंजन, खानपान और खरीदारी का भरपूर इंतजाम रहेगा।
मेला संचालक आशीष कुमार ने बताया कि इस बार डिज्नीलैंड मेला में पहले से ज्यादा रोमांचक झूले, स्टंट शो और बच्चों के लिए विशेष आकर्षण जोड़े गए हैं। मुख्य आकर्षण में जलपरी शो, ड्रैगन ट्रेन, ब्रेक डांस और कई तरह के झूला शामिल हैं। छोटे बच्चों के लिए मिनी झूले, बंबू डांस और हाउस एंटरटेनमेंट भी लगाया गया है।
खास रहेगा फूड कोर्ट
मेला में दिल्ली, पंजाब, बंगाल, हैदराबाद और नेपाल से आए फूड स्टॉल्स पर लजीज व्यंजन जैसे चाट-पकौड़ी, मोमोज, फालूदा, कुल्फी, बंगाली मिठाइयां, लिट्टी-चोखा, छोले-भटूरे और चाइनीज आइटम उपलब्ध रहेंगे।
देशभर के स्टॉल होंगे आकर्षण का केंद्र
खरीदारी प्रेमियों के लिए काशी की साड़ी, राजस्थानी ज्वेलरी, बंगाल का टेराकोटा, कर्नाटक का होम डेकोर, और कश्मीर की शॉल जैसी चीजें बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। हाथ से बने घरेलू सजावटी सामान और खिलौनों की भी बड़ी रेंज रहेगी।
सुरक्षा और सुविधा पर रहेगा विशेष ध्यान
मेला परिसर में सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गई है। सीसीटीवी कैमरे, पुलिस गश्ती, और गार्ड की तैनाती रहेगी महिलाओं और बच्चों के लिए विश्राम स्थल तथा साफ-सुथरे शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।

