• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सर्कस मैदान गढ़पर डिजनी लैंड मेला की हुई शुरुआत ,मनोरंजन के लिए है खास …..

ByReporter Pranay Raj

Aug 6, 2023
सौरभ – 7903735887 
शहर के गढ़पर मोहल्ला स्थित सर्कस मैदान में बिहार विकास सह डिजनीलैंड मेला की शुरुआत की गयी | मेला का शुभारंभ सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व विधायक पप्पू खा,जदयू नेता भवानी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया | इस मौके पर उन्होनें कहा कि लोगों के मनोरंजन के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है | शाम के समय शहरवासी परिवार और बच्चों के साथ इसका आनंद ले सकते हैं | इस मौके पर संचालक आशीष कुमार ने कहा कि बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए ऑक्टोपस झूला, रेंजर झूला, ड्रेगन झूला के साथ-साथ महिलाओं के घरेलू उत्पाद के सामान है। भदोई का कालीन, शाहारानपुर का फर्नीचर, वनारस की साड़ी, असम का बंबू, किसान चाची का आचार, खेल खिलौने, श्रृंगार के सामान के साथ साथ चटपटे स्वाद के साथ खाने पीने के सामान उपलब्ध है । जहां मनोरजन के साथ खरीदारी भी कर सकते हैं |