न्यूज नालंदा – जल जीवन हरियाली दिवस पर सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत पर हुई चर्चा
आशीष की रिपोर्ट- 7079013889
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में किया जा रहा है। आज पहले जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल कर्पूरी भवन बिहारशरीफ में आयोजित किया गया। प्रथम जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा की गई तथा लोगों को इस संबंध में प्रेरित किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कला जत्था के कलाकारों द्वारा भी जल जीवन हरियाली पर आधारित गीत संगीत के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में नालंदा जिला निवासी राजीव रंजन द्वारा लिखित जल जीवन हरियाली पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में सौर ऊर्जा एवं ऊर्जा बचत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक होगा, तभी सही मायने में इस अभियान को सफल बनाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि आम जीवन में हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर ऊर्जा की बचत कर सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी मानक के विद्युत संचालित उपकरणों का उपयोग करने को कहा। घर या दफ्तर में जब आवश्यक नहीं हो, बल्ब/ पंखा /कंप्यूटर/ टीवी आदि विद्युत चालित उपकरणों को स्विच ऑफ करने की आदत डालने की बात कही। इन आदतों से प्रत्येक व्यक्ति घर या दफ्तर में ऊर्जा की बचत कर सकता है। सभी व्यक्तियों द्वारा बचाई गई ऊर्जा का योगफल व्यापक होगा, जिससे काफी मात्रा में ऊर्जा की बचत की जा सकती है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को प्रत्येक माह कम से कम 3 यूनिट बिजली की बचत हेतु प्रयास करने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि लोगों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि जैसे अवसरों पर पौधा भेंट करने की परंपरा बनाई जानी चाहिए। इसी उद्देश्य से आज जिला गव्य विकास पदाधिकारी पंकज पासवान को उनके जन्मदिन के अवसर पर जिला पदाधिकारी ने एक पौधा भेंट किया।
कार्यक्रम में जल जीवन हरियाली के नोडल पदाधिकारी -सह- निदेशक डीआरडीए संतोष श्रीवास्तव ने भी अक्षय ऊर्जा की महत्ता एवं ऊर्जा बचत की उपयोगिता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा लोगों को इसके लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय विभिन्न कार्यालयों के कर्मीगण उपस्थित थे।