न्यूज नालंदा – ऑटो चालक के ईमानदारी की चर्चा, जाने युवक का कारनामा…
सूरज – 7903735887
शहर के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। परवलपुर के सिंग्थू निवासी कंचन कुमारी बिहारशरीफ किसी काम से आई थीं। शहर के खासगंज इलाके के रहने वाले चालक के ऑटो में महिला बैठकर अपने गंतव्य तक गई थी। इस दौरान महिला का थैला और पर्स ऑटो में छूट गया। चालक की नजर महिला के पर्स और थैला गई तो वह उसे वार्ड पार्षद के सुपुर्द कर दिया।
पर्स में ज्वेलरी दुकान की पर्ची मिली। जिस पर सिंग्थू गांव का पता लिखा था। पर्ची में दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि पर्स और थैला उसी महिला का है। शनिवार सुबह महिला वार्ड पार्षद के पास आईं और अपना सामान वापस ले गईं। लोगों ने चालक की ईमानदारी की सराहना की। पर्स में 8000 रुपए भी थे, जो महिला को वापस कर दिए गए।