न्यूज नालंदा – अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल पर पुलिस की कार्रवाई से शहर में चर्चा , लोगों ने कहा ….
आशीष – 7903735887
अनुमंडल न्यायालय के आदेश पर दंडाधिकारी व नगर थाना की पुलिस शनिवार को अवरूद्ध रास्ता को सुचारू कराने बारादरी पहुंची। जहां अधिकारियों की कार्यवाही का विरोध करते हुए दूसरे पक्ष ने जमकर हंगामा किया। पुलिस हंगामा करने वालाें को घसीट-घसीटकर थाने ले गई।
तैनात दंडाधिकारी सह सीओ धर्मेंद्र पंडित के नेतृत्व में बिहार थाना की पुलिस शनिवार को अनुमंडल दंडाधिकारी बिहारशरीफ के न्यायालय के वाद संख्या 682 (एमपी)/2014 के आदेश का अनुपालन कराने पहुँची थी। कुमारी अनिता रानी ने वाद दायर किया था। जिसमें बताया गया था कि रास्ता अवरूद्ध किए जाने के कारण उनके सुखभोगाधिकार का हनन हो रहा है। अर्जुन यादव पर रास्ता अवरूद्ध करने का आरोप था। न्यायालय के आदेश के आलोक में दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष मार्ग को सुचारू कराने पहुंचे थे।
दंडाधिकारी सह सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि 2014 से अनुमंडल न्यायालय में वाद चल रहा है। घोषित रास्ता को कुछ लोगों द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया है। रैयती भूमि पर सीआरपीसी 147 के तहत जो पॉवर मिला है, उसके तहत अनुमंडल न्यायालय से रास्ता घोषित है। इसमें पूर्व से आदेश पारित है। उसके अनुपालन की तिथि निर्धारित की गई थी। उसी आलोक में अधिकारी मार्ग सुचारू कराने को पहुंचे हैं। जहां कुछ लोग विरोध कर रहे थे।