न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने का खुलासा, जानें कार्रवाई…
सूरज – 7903735887
बिहार थाना पुलिस ने अम्बेर चौराहा के समीप स्थित अरुण बुक स्टॉल और साइबर कैफे नामक दुकान में छापेमारी कर फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने का खुलासा किया। मौके से दो दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों फर्जी जन्म व शैक्षणिक प्रमाण-पत्र बनाते थे। प्रमाण पत्रों की बिक्री 500-1000 रुपए में की जाती थी।
पकड़े गए दुकानदारों में रहुई के भदवा गांव निवासी एतबारी महतो का पुत्र अरुण कुमार वर्मा और रामप्रीत यादव का पुत्र धर्मेंद्र कुमार शामिल है। मौके से 15 फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र, शैक्षिणक प्रमाण-पत्र व एक मोबाइल बरामद हुआ। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।