न्यूज नालन्दा – पूर्व मुखिया के घर भीषण चोरी का खुलासा,नगदी जेवरात समेत दो गिरफ़्तार , एक गलती से पकड़ा गया शातिर ….
राज – 7903735887
बेना थाना क्षेत्र के सरथा गांव में पूर्व मुखिया शिव मोहन सिंह के घर हुए भीषण चोरी मामले का पुलिस उद्द्भेदन करने का दावा कर रही है ।
पूर्व मुखिया शिवमोहन सिंह अपने परिवार के साथ 19 फरवरी को पटना शादी समारोह में गए हुए थे। तभी उनके घर के वेंटीलेटर को तोड़कर बदमाशों ने स्टोरवेल से 10 लाख के सोने चांदी के जेवरात और करीब 1.5 लाख नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। कुल 11.5 लाख की संपत्ति की चोरी की बात बता कर मामला दर्ज कराया गया था।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमनी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान से चोरों को पकड़ा गया है। दरअसल पूर्व मुखिया के घर मे वेंटिलेटर तोड़ चोरी के 3 माह पूर्व घर से एक मोबाइल की चोरी कर ली गई थी। जिसके आईएमईआई नंबर को सर्विलांस पर रखा गया था। जैसे ही मोबाइल धारक के द्वारा सिम लगा कर यूज़ किया गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही अशोक राउत के पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में अंकित ने घर में चोरी की घटना को स्वीकार किया और अपने दोस्त को भी घटना में शामिल रहने की बात बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके निशानदेही पर गला का हार, तीन सोने का चैन,पांच जोड़ा टॉप्स,कंगन, झुमका, अंगूठी,52 पीस चांदी का सिक्का, बिछिया एवं 45500 नगद बरामद किया है । आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि नगद पैसे से वह लैपटॉप और मोबाइल खरीदा है जिसको भी पुलिस नहीं बरामद कर लिया है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देश में थानाध्यक्ष बेना मुकेश कुमार श्रीवास्तव की टीम के द्वारा चोरी की घटना का सफल उद्द्भेदन किया गया है।