November 15, 2024

न्यूज नालंदा – सरकार के खजाने पर पहल हक आपदा पीड़ितों का : मंत्री

0

आशीष – 7903735887 

बिहारशरीफ प्रखंड के ग्राम पंचायत सरबहदी गांव के मृतक के आश्रित मंगल राउत्र हरगावां के कोरियारी विशुनपुर गांव निवासी मृतक मनोज कुमार, भैंसासुर निवासी मृतक चन्दन पासवान और सलेमपुर निवासी मृतक लक्ष्मीनिया देवी के आश्रितों को राज्य सरकार के द्वारा प्रदत चार-चार लाख की सहायता राशि का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा प्रदान किया गया। तीन की पानी में डूबकर व एक की ठनका से मौत हुई थी।

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है। आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के लिए सरकार हमेशा तत्पर रहती है। इस प्रकार के सहयोग से मृतक के आश्रितों को सहायता मिलती है। उनकी संवेदना मृतक के परिवार के साथ है। हम सभी ईश्वर से मृतक के आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित, वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव. गुलरेज अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि जितन चौहान, मुन्ना पासवान, प्रदीप मुखिया, मुन्ना मांझी, शैलेंद्र कुमार, इंदू चौहान, धर्मेंद्र यादव, दिनेश साव, मुन्ना पासवान, सोनू रविदास, सकलदीप कुमार, अवधेश कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed