November 15, 2024

न्यूज नालंदा – आपदा पीड़ित परिवारों को मिली सहायता ….

0

राज – 9334160742 

बिहारशरीफ प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत पांच परिवारों को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व सासंद कौशलेंद्र कुमार ने चेक प्रदान किया। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगो के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों के बीच अभियान बसेरा पर्चा का वितरण हुआ। ग्राम पंचायत राज पचौड़ी के लखरावां में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद बिहार सरकार कर रही है। दलित महादलित परिवार जिनके पास खुद की जमीन नही है, और जिस पर बसे हैं उसका मालिकाना हक नहीं है, वैसे परिवार को 5 डिसमिल जमीन मुहैया करा रही है। साथ ही जमीन का पर्चा उनके नाम कर उन्हें मालिकाना हक दिया जा रहा है। ताकि वे अपने परिवार के साथ स्वतंत्र रूप से उस भूमि पर रह सकें।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रोग्राम पदाधिकारी गुलरेज अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, जदयू प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, महमूद बख्खो, प्रमुख प्रतिनिधि जीतन चौहान, पंचायत समिति सत्येंद्र पासवान, धनंजय मुखिया, लक्ष्मी मुखिया, संजय प्रसाद कुशवाहा, प्रमोद यादव, आकाश कु काजल, उपेन्द्र दिलवाला, दिनेश साव, इंदू चौहान, मुन्ना पासवान, प्रदीप मुखिया, राजेंद्र प्रसाद, युगल किशोर मुखिया, बिट्टू कुशवाहा, विनोद कुमार, रविन्द्र कुमार, किशोर कुशवाहा, मिंटू मुखिया, रंजीत चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed