न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में डायरिया पसारा पांव, तीन बच्चों की मौत से कोहराम…
राज – 9334160742
बिहारशरीफ प्रखंड के वार्ड संख्या 47 के काको बिगहा मोहल्ला में डायरिया पांव पसार चुका है। बीमारी से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। मृतकों में दो सगी बहनें 5 साल की परिधि और 3 साल की परी है। तीसरी बहन भी डायरिया से ग्रसित है। पड़ोसी 11 साल के गोलू को भी डायरिया ने लील लिया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि पांच दिनों से अधिकारियों को कॉल कर बीमारी फैलने की जानकारी दे रहे थे। किसी ने ध्यान नहीं दिया।
बच्चों की मौत के बाद शुक्रवार को मेडिकल टीम तैनात की गई है। गांव की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। गंभीर मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की तैनाती की गई।
मृतक के परिजन मोती लाल पांडेय ने बताया कि बच्चियों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा कि दोनों बच्चियों को डायरिया हो गया है। बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। रुपए के जुगाड़ करते करते एक-एक कर दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया। एक बच्ची अंजलि की भी तबीयत खराब है। उसे इलाज के लिए शुक्रवार को भर्ती कराया है। मोहल्ले में 50-60 लोग डायरिया से पीड़ित हैं।
सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम को तैनात किया गया है। 50 लोगों को दवा दी गई है। लोगों को साफ सफाई रखने व स्वच्छ जल पीने की सलाह दी गई है।