न्यूज नालंदा – गलियों में भी 20 मिनट में पहुंचेगी डायल 112 की बाइकर्स टीम…
रोहित – 7903735887
मुख्यालय द्वारा जिले को डायल 112 की 20 बाइक उपलब्ध कराई गई है। किसी भी सूचना के बाद संर्कीण गलियों में भी 20 मिनट के अंदर 112 की बाइकर्स टीम पहुंच जाएगी।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि डायल 112 से नागरिकों को लगातार सहायता मिल रही है। बिहार पुलिस ने इस सेवा का विस्तार करते हुए डायल 112 की बाइक सेवा की शुरूआत की है। अब सूचना मिलने पर तंग गलियों में भी डायल 112 की बाइक पुलिस 20 मिनट के अंदर पहुंचेगी।
सदर डीएसपी नूरूल हक ने पुलिस केंद्र से हरी झंडी दिखाकर डायल 112 बाइक सेवा की शुरूआत की। इस मौके पर विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, रंजन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।