• November 20, 2025 5:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – धंनजय देव पुनः बने छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष, बधाई देने वालों का सिलसिला जारी ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 1, 2020

राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – प्रदेश छात्र जदयू द्वारा नवनोनित जिलाध्यक्ष धंनजय देव, नगर जिलाध्यक्ष राजेश कुमार एवं प्रदेश महासचिव नवीन कुमार को बिहारशरीफ नगर जिला जदयू कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नगर जिलाध्यक्ष मो. जमील शाह एवं राज्य परिषद् सदस्य मुन्ना सिद्दीकी द्वारा माला पहनाकर नवमनोनित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मुन्ना सिद्दीकी ने नवमनोनित अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि- नए पदाधिकारी बिहार मे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा छात्रों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को महाविद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को बताने का काम करेंगेद। नवमनोनित अध्यक्ष एवं महासचिव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, छात्र प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल एवं राज्य परिषद् सदस्य मुन्ना सिद्दीकी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी के बताए मार्ग पर चलेंगे। मौके पर कार्यालय सचिव धर्मेन्द्र कुमार, मो. जावेद, पिंटू, राजू, मणिकांत सुमन, बलबीर, मनीष, सर्वोत्तम. अमित रंजन, सौरभ कुमार, मनीष चौधरी, विकास कुमार, चन्दन कुमार सहित छात्र जदयू के अन्य सदस्य मौजूद थे।