राज – 9334160742
निगरानी की टीम ने पटना में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। शुक्रवार की देर देर रात तक चली इस कार्रवाई में टीम को भारी मात्रा में नकदी, जमीन के दस्तावेज और निवेश से जुड़े कागजात मिले हैं। छापेमारी कंकड़बाग थाना क्षेत्र के शिवकुंज, रोड नंबर-4, पूर्वी इंदिरा नगर स्थित अभियंता संजीव कुमार के आवास पर की गई। वे हंस कुमार के पुत्र हैं और वर्तमान में ग्रामीण कार्य विभाग में अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।
डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान अभियुक्त के आवास और कार्यालय से एक करोड़ बारह लाख अठावन हजार इकतालीस रुपए मूल्य की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह राशि उनकी ज्ञात आय से लगभग 44.38 प्रतिशत अधिक पाई गई है। छापेमारी के दौरान 7 लाख 56 हजार रुपए नकद, पांच बैंकों के पासबुक, दस जमीनों के मूल कागजात, म्यूचुअल फंड और शेयर निवेश के दस्तावेज, पंजाब नेशनल बैंक, कंकड़बाग शाखा का लॉकर और एक टाटा नेक्सॉन कार बरामद की है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने कांड संख्या 093/25 के तहत अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

