न्यूज नालंदा – दिन में डीजीपी की ब्रीफिंग, रात में हो गयी बड़ी वारदात , जानें मामला …
सूरज – 7903735887
नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी गुरुवार को पटना में ब्रीफिंग कर क्राइम कंट्रोल के टिप्स दिए। इधर, नालंदा में बदमाशों ने देर रात शटर तोड़ कर दुकान से एक किलोग्रामम सोना, 30 किलोग्राम चांदी के जेवर और 50 हजार की नगदी की चोरी कर ली। घटना कतरीसराय के छाछूबिगहा में हुई।
चोरी कर भाग रहे बदमाशों को गांव के चौकीदार भूषण प्रसाद पर नजर पड़ी जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो अकेला पाकर बदमाशों ने उसके हाथ पैर को बांधकर सड़क किनारे फेंक कर उसके पास से मोबाइल को लेकर फरार हो गया। बंधक बना चौकीदार किसी तरह अपना हाथ पैर खोल थाना पहुंचा तब लोगों को इस भीषण चोरी की घटना की जानकारी हुई ।
शाह ज्वेलर्स के संचालक के पिता रामवृक्ष शाह ने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा दुकान में चोरी की घटना की जानकारी दी गई । चोरों ने पहले सेंधमारी का प्रयास किया इसके बाद असफल होने पर शटर तोड़ दुकान में रखे करीब 30 किलो चांदी और 1 किलो सोने के जेवरात 50 हजार नगद समेत लगभग 30 लाख के सामान को चुरा लिया । हालांकि उन्होंने बताया कि उनका पुत्र अभी बाहर है आने के बाद ही अंदाजा लगाया जा सकता है ।
थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि 4 लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है आसपास में लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है मारपीट के दौरान चौकीदार जख्मी हो गए थे जिनका विम्स में इलाज कराया गया। ज्वेलर्स दुकान के संचालक के पिता रामवृक्ष शाह ने पुत्र के आने के बाद आवेदन देने की बात बता रहे हैं।