न्यूज नालंदा -डीजी कल आयेगें बिहारशरीफ अधिकारियों और जवानों के संग करेगें बैठक….
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) –
होमगार्ड के डीजी राकेश कुमार मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर कल बिहारशरीफ आएंगे। पहले दिन बिहारशरीफ तो दूसरे दिन राजगीर के सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक करेंगे। इस मौके पर उनके साथ होमगार्ड के डीआईजी पंकज सिन्हा, सेकेंड कमान्डेट चंदन कुशवाहा व राशिद जमां के अलावा सूबे के सभी प्रमंडलीय समादेष्टा मौजूद रहेगें । होमगार्ड के डीएसपी जयंत प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है ।
होमगार्ड जवान देंगे सलामी:
डीएसपी ने बताया कि पूरा कार्यक्रम अग्निशामक कार्यालय में होगा। इससे पहले डीजी को सलामी दी जाएगी। पहली बार सूबे के शिर्ष अधिकारी को होमगार्ड के जवान सलामी देंगे। अब तक बिहार पुलिस के जवान ही सलामी देते रहे हैं।
29 बिन्दुओं पर होगी चर्चा:-
डीएसपी ने बताया कि बैठक के दौरान 29 बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। सबसे पहले होमगार्ड जवानों की वरीयता के आधार पर प्रखंड अवैतनिक कंपनी कमांडर, अवैतनिक प्लाटून, सेक्शन लीडर पर चर्चा की जाएगी। इसके चयन के बाद संगठन को चलाने का जिम्मा इन्हें ही सौंपा जाएगा। इसके बाद यही सिस्टम पूरे सूबे में लागू होगा।