न्यूज नालंदा -डीजी ने गृहरक्षकों से किया सीधा संवाद,कहा संगठित होकर गंभीरता से करेंगे काम तो मिलेगी पहचान…..
आशीष की रिपोर्ट ( 9334160742 )
अधिकार के लिए सबसे पहले राजनीति से दुर और संगठीत होकर गंभीरता से काम करना होगा। जब निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहण करेंगे तो आपकी समस्या को दुर करने के लिए पदाधिकारी भी मजबुर हो जाएंगे। लेकिन जब आप लापरवाह होंगे तो अधिकारी भी आपके प्रति गंभीर नहीं होंगे। उक्त बातें महानिदेशक सह समादेष्टा राकेश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को अग्निशामक कार्यालय परिसर में गृहरक्षकों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि महासमादेष्टा के पद पर आने के बाद सबसे पहले गृहरक्षकों को मिलने वाले लाभ को सही समय पर दिलाने के लिए पहल किया। इसका नतिजा है कि अब 1 तारिख को सभी लोगों के खाते पर राशि चली जाती है। इसके अलावे मिलने वाले लाभ की प्रक्रिया को सरल किया। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए 615 आवेदल लंबित था जिसमें 370 का निष्पादन हो गया है और 245 प्रगति पर है। मार्च तक सभी आवेदनों का निष्पादन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग ने अपना काम किया है तो आपलोग की जिम्मेदारी है कि काम ऐसा करें कि पुरे देश में बिहार गृहरक्षकों के काम की सराहना हो और चुनाव जैसे कठिन कार्यों में आपकी मांग हो। इसके पूर्व अग्निशामक कार्यालय पहुंचने पर होमगार्ड के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी दी इसके बाद जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और एसपी नीलेश कुमार ने सभी पदाधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया | इस मौके पर होमगार्ड के डीआईजी पंकज सिन्हा,सेकेंड कमान्डेट चंदन कुशवाहा व राशिद जमां के अलावा सूबे के सभी प्रमंडलीय समादेष्टा मौजूद थे ।