November 15, 2024

न्यूज नालंदा- राहत की खबर : संदिग्ध रोगी की हुई जांच, सभी मिले निगेटिव,30 संदिग्ध को रखा गया है आइसोलेशन पर….

0

सिटी रिपोर्टर – 7079013889 

नालंदा में अब तक 44  संदिग्ध लोगों को विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा चुका है। शुक्रवार व शनिवार को भी 13 नए लोगों को भर्ती किया गया था। इनमें से 5 संदिग्ध की पटना में जांच करायी गयी। उनकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है। जांच में सभी रोगी कोरोना निगेटिव मिले हैं। हालांकि, पावापुरी मेडिकल कॉलेज ,सदर अस्पताल समेत अन्य आइसोलेशन वार्ड में करीब 30 संदिग्ध को रखा गया है। सीएस डॉ. राम सिंह ने बताया कि नगरनौसा बाजार निवासी युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये एहतियाती कदम उठाए गए थे। इसके तहत इन्हें फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही इन्हें छोड़ा जाएगा। एसीएमओ सह कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए इसकी शृंख्ला को तोड़ना जरूरी है। इसके लिए आम नागरिकों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखते हुए इसकी सूचना स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों को देने को कहा है।
तीन हजार 164 लोग होम आइसोलेशन पर
नालंदा में अब तक विदेश व अन्य प्रदेशों से आए तीन हजार 164 लोगों की पहचान की गयी है। इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। लेकिन, इन्हें होम आइसोलशन पर रखा गया है। इन लोगों की नियमित तौर पर स्वास्थ्यकर्मी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोगों के घरों के दरवाजे पर बाहर से आने वाले लोगों का पूरा ब्योरा लिखकर चिपकाया गया है। ताकि दूसरे लोग भी सतर्क रहें। अकेले रहुई में ही 264 लोग फिलहाल होम आइसोलेशन पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed