न्यूज नालंदा – युवाओं की भीड़ का रेल खंड पर प्रदर्शन, श्रमजीवी समेत अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित…
राज – 7903735887
आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते मंगलवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन में रेल खंड पर प्रदर्शन कर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दलबल के साथ आ गए। प्रदर्शन के कारण अप-डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों को आउटर पर रोकना पड़ा। एक दिन पूर्व अभ्यर्थियों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भी प्रदर्शन किया था। अभ्यर्थी हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। युवा ग्रुप डी में सीबीटी-2 की परीक्षा को खत्म करने की मांग कर रहे थे। अधिकारी आक्रोशितों को समझाने में जुटे हैं।
कौन कौन सी ट्रेन हुई प्रभावित
राजगीर नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस अप-डाउन 12391-12392, दानापुर राजगीर इंटरसिटी -13234, राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर 03623, इसके अलावा करीब आधा दर्जन मालगाड़ी का आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि कुछ देर बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया |