न्यूज नालंदा – सांसद की पहल: कुंभ मेला भ्रमण के लिए राजगीर से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग ……
राज – 9334160742
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भारत सरकार के रेल मंत्री से राजगीर से प्रयागराज तक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग पत्र के माध्यम से किए हैं। सांसद ने बताया कि नालंदा के साथ-साथ आसपास के जिले के बहुत सारे श्रद्धालुओं की यह मांग थी कुंभ मेला घूमने के लिए राजगीर से प्रयागराज तक स्पेशल ट्रेन चले। ताकि नागरिकों को सहूलियत हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया है। सर्वधरों की सुविधा के लिए नई-नई तकनीक का प्रयोग भी मेले में किया जा रहा है। स्पेशल ट्रेन चलने से नालंदा के लोग बड़ी तादाद में कुंभ मेला का दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए दानापुर डीआरएम से भी सांसद ने बात की है।