• November 20, 2025 7:07 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दीपनगर पुलिस ने गिरोह के तीन शातिरों को दबोचा, जानें करतूत…

ByReporter Pranay Raj

Jun 29, 2022

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना पुलिस के बिछाए जाल में गिरोह का तीन बदमाश मंगलवार की रात फंस गया। विधि विरूद्ध किशोर समेत तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 8 मोबाइल और एक बाइक जब्त हुई। गिरफ्तार शातिरों में देवधा निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र विकास कुमार और सदन राम का पुत्र चिकू कुमार शामिल है। विधि विरूद्ध किशोर दूसरे थाना इलाके का निवासी है। गिरोह के शातिर पार्किंग में लगी कार, ट्रक व अन्य वाहनों से कीमती सामान, मोबाइल की चोरी करता था। इसकी शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी।

थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि बदमाश पार्किंग में लगी कार, ट्रक व अन्य वाहनों से मोबाइल और कीमती सामानों की चोरी करता था। लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने योजनबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ किशोर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।