• November 20, 2025 7:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दीपनगर पुलिस की कार्रवाई, देसी-विदेशी शराब संग दो गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Mar 6, 2022

सूरज -7903735887 

दीपनगर थाना पुलिस ने मघड़ा, सिपाह और राणा बिगहा गांव में छापेमारी कर 99 बोतल अंग्रेजी और 86 लीटर चुलाई शराब बरामद किया। चुलाई शराब भूमि में गाड़कर छिपाई गई थी। पुलिस ने एक बाइक जब्त कर दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। शराब बरामदगी में चार लोगों पर केस दर्ज किया गया।

थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि मघड़ा गांव में सड़क किनारे से अंग्रेजी शराब मिली। सिपाह गांव के नदी किनारे गाड़कर छिपाई 70 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई।

वाहन चेकिंग में बाइक सवार को 16 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार धंधेबाज गुलनी गांव निवासी केशो चौधरी का पुत्र अजय चौधरी है। एक शराब धंधेबाज को मघड़ा से पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी आशीष पासवान का पुत्र मतलू पासवान है। आरोपियों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।

इसी तरह उत्पाद विभाग की टीम ने सोहसराय, नूरसराय में ड्रौन कैमरे की मदद से कार्रवाई कर 50 लीटर चुलाई शराब बरामद की। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि बरामदगी के अलावा सैकड़ों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया। विभाग को अत्याधुनिक ड्रोन कैमरा उपलब्ध कराया गया है। जिससे रात के अंधेरे में भी शराब की तलाश की जा सकती है।